WTC Final से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे डोमिनिका टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे हैं। बतौर उप कप्तान इस मैच के जरिए वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे डोमिनिका टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 3 रन ही बना पाए। उनका विकेट वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने लिया। आउट होने से पहले रहाणे ने सिर्फ 11 गेंदे खेली।

रहाणे से थी अच्छी पारी की उम्मीद

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहाणे से इस मैच में भी अच्छी पारी की उम्मीद थी। यशस्वी जायसवाल (117) का विकेट गिरने के बाद रहाणे क्रीज पर आए थे। जायसवाल का विकेट 350 के स्कोर पर गिरा था। इस स्कोर में 6 रन जुड़े ही थे कि रहाणे भी पवेलियन चलते बने। 356 के स्कोर पर रहाणे के रूप में भारत को चौथा झटका लगा।

आईपीएल के प्रदर्शन से मिली थी एंट्री!

आपको बता दें कि टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद मिडिल ऑर्डर खाली था। ऐसे में रहाणे ने पहले काउंटी क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें WTC Final के लिए टीम में चुना गया था।

WTC Final में बनाए थे 135 रन

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 135 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 89 और दूसरी पारी में 46 रन का योगदान दिया था। इसके बाद रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल भी उठाए थे। ऐसे में रहाणे अगर इस दौरे पर फ्लॉप रहते हैं तो उनकी जगह को लेकर फिर से सवाल खड़े होंगे।