भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिर से टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। रहाणे की इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम में वापसी 512 दिनों के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए हुई थी। इस मैच में रहाणे ने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चयनित किए गए और उप-कप्तान भी बने।
अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम की उप-कप्तानी से 8 दिसंबर 2021 को हटाया गया था जब साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया गया था। उस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे जबकि अजिंक्य रहाणे को हटाकर उनकी जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। अब ढाई साल के बाद एक बार फिर से रहाणे को टेस्ट टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है और टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं।
अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से डेढ़ साल पहले भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिए गए थे और फिर वो बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध से भी बाहर कर दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू स्तर और फिर इस सीजन में आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए और कहानी बदल सी गई। फिलहाल वो टेस्ट टीम में भी हैं और भारतीय टीम के उप-कप्तान भी बन गए हैं।
अजिंक्य रहाणे के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो वो भारत के लिए अब तक 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की 142 पारियों में उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे ने भारत के लिए अब तक इन टेस्ट मुकाबलों में 38.96 की औसत के साथ 5066 रन बनाए हैं और 12 बार नाबाद रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारी 188 रन की रही है। वेस्टइंडीज में रहाणे का टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और वहां खेले 6 मैचों में 102.8 की औसत से उन्होंने 514 रन बनाए हैं और दो शतक भी लगाया है।