भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया शुरुआती दोनों टी-20 जीतकर सीरीज पहले ही जीत चुकी है। अब उसकी चाहत वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने की होगी। टीम इंडिया ने तीन या उससे ज्यादा मैच की टी-20 सीरीज में आखिरी बार जनवरी 2016 में क्लीन स्वीप किया था। तब उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 3-0 से मात दी थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 9 और वैसे 4 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज हुई हैं। अब तक हुई द्विपक्षीय सीरीज में दोनों टीमें 2-2 सीरीज अपने नाम करने में सफल रही हैं। मल्टी नेशनल सीरीज में टीम इंडिया एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, वेस्टइंडीज एक बार जीतने में सफल रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक टी-20 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 7 में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 3 टी-20 खेले हैं। इनमें से 2 मैच भारत जीतने में सफल रहा है। हालांकि, टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल 4 नवंबर 2018 से अजेय है। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 मैच हो चुके हैं और सभी में टीम इंडिया बाजी मारने में सफल रही है। ऐसे में उसकी चाहत अपनी जीत का क्रम बरकरार रखने की होगी।
रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने 2 मैच में 45.50 के औसत से 91 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल हैं। उन्होंने 2 मैच में 58 रन बनाए हैं। 57 रन बनाने वाले कीरोन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं। उनके 2 मैच में 23.50 के औसत से 47 रन हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैच मे 11.25 के औसत से 4 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर के नाम 2 मैच में 3 विकेट हैं। क्रुणाल पंड्या, नवदीप सैनी और कीमो पॉल भी 3-3 विकेट ले चुके हैं, लेकिन औसत के अनुसार क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
दोनों टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, जेसन मोहम्मद, कीमो पॉल, खैरी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैंपबेल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस।