वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दिल्ली में शुक्रवार (10 अक्टूबर) से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह एंडरसन फिलिप और टेविन इमलाच को मौका मिला। इमलाच विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 28 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जनवरी 2025 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। दिल्ली टेस्ट उनके करियर का तीसरा मैच है। उन्होंने 4 पारियों में 55 रन बनाए हैं।
इमलाच के पास भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव न हो, लेकिन वह भारत को दर्द दे चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में केएल राहुल को स्टंप करके 9 साल पुराने घाव को ताजा कर दिया। 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इमलाच ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज पर स्टंपिंग कर दिया था। चौथी ही गेंद पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का विकेट गिर गया था।
पंत ने 267 रन बनाए थे
इसके बाद इशान किशन की अगुआई वाली टीम दबाव से नहीं उबर पाई और 145 रन पर आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज के 5 विकेट से जीत मिली। पंत ने 44.50 के औसत और 104.29 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए थे। फाइनल में उनका योगदान सिर्फ एक रन का रहा और वह काफी अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। ऋषभ पंत ने इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की और उनसे एक विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद थी। उन्होंने पहले ही ओवर में अल्जारी जोसेफ पर अटैक करने की कोशिश की।
तेज गेंदबाज की गेंद पर स्टंप आउट
पंत ने तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। अगली गेंद पर उन्होंने गेंद को बेहतरीन तरीके से छोड़ दिया। कीपर टेविन इमलाच ने गेंद पकड़ते ही स्टंप पर थ्रो किया। पंत ने वापस क्रीज में आने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गिल्लियां पहले ही गिर चुकी थीं। रीप्ले से पता चला कि पंत क्रीज से काफी बाहर थे। उन्हें कीपर से थ्रो की उम्मीद नहीं थी। इस तरह एक तेज गेंदबाज की गेंद पर असामान्य तरीके से स्टंप आउट हो गए।
इमलाच का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करियर
इमलाच के साथ वेस्टइंडीज की उस अंडर-19 वर्ल्ड टीम में शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ और कीमो पॉल भी थे। इमलाच ने 2018 में गयाना के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उसी वर्ष अपना पहला लिस्ट-ए मैच खेला। हालांकि, 2022 सीजन में सबसे ज्यादा सफल रहे। उन्होंने 4 दिवसीय क्रिकेट में गयाना के विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इमलाच ने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बेहतरीन जमैका टीम के खिलाफ बनाया। उन्होंने नाबाद 136 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2022-23 सीजन में 237 रन बनाए और इतना ही नहीं वे सुपर50 टूर्नामेंट में 268 रनों के साथ गयाना के लिए शीर्ष स्कोरर भी रहे।