भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार (12 अक्टूबर) को फील्डिंग करने नहीं उतरे। साई को दूसरे दिन शार्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। रविंद्र जडेजा की गेंद पर वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने स्लॉग स्वीप खेला।
साई ने बेहतरीन कैच लपका और इस प्रयास में वह चोटिल हो गए। भारत को पहला विकेट मिल गया, लेकिन साई चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। देवदत्त पडिक्कल उनकी जगह फील्डिंग करने आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन साई सुदर्शन की चोट पर अपडेट दिया।
बीसीसीआई ने साई की चोट पर क्या दिया अपडेट
बीसीसीआई ने बयान में कहा, “साई सुदर्शन को दूसरे दिन कैच लेने के प्रयास में चोट लग गई थी। एहतियात के तौर पर वह आज मैदान पर नहीं उतरे हैं। चोट गंभीर नहीं है और वह ठीक हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।” कैंपबेल के कैच के बाद सुदर्शन की कैचिंग प्रैक्टिस का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ। इसमें उन्हें टी. दिलीप के साथ शॉर्ट-लेग कैच के लिए कड़ा अभ्यास करते देखा जा सकता है।
साई सुदर्शन ने बल्ले से भी योगदान दिया
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट लेकर मैच पर अपनी मजबूत स्थिति बना ली। साई सुदर्शन ने बल्ले से भी योगदान दिया और केएल राहुल के 38 रन पर आउट होने के बाद जायसवाल के साथ 243 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने जोमेल वारिकन का शिकार बनने से पहले 87 रन बनाए। जायसवाल की 175 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने भी नाबाद शतक जड़ा। अहमदाबाद में पहला टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।