Team India Predicted Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम मुकाबले में ही नहीं दिखी थी। टॉस जीतने के अलावा कुछ भी उसके पक्ष में नहीं गया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पूरी तरह से हावी दिखी। तीन दिन में मैच खत्म हुई और मेहमान टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज की दोनों पारियों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। रोहित शर्मा के बल्ले से भी शतक आया। विराट कोहली अर्धशतक लगाकर आउट हुए। इस मैच में निगाहें चेतेश्वर पुजारा की जगह खेल रहे शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे पर होगी। दोनों ही बल्लेबाज पहले मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

क्या अक्षर पटेल को मौका मिलेगा?

दूसरे टेस्ट से पहले सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ प्लेइंग 11 में बदलाव करेंगे? क्या अक्षर पटेल को मौका मिलेगा? डोमिनिका टेस्ट जैसी परिस्थितियां पोर्ट ऑफ स्पेन में रहीं तो अक्षर को मौका मिल सकता है। डोमिनिका में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के ऑलराउंडर को मौका मिला तो मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट में से किसी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

सिराज को आराम दिया जा सकता है

हालांकि, टीम इंडिया में बदलाव की संभावना कम, लेकिन अगर अक्षर पटेल खेलते हैं तो सिराज को आराम दिया जा सकता है। सिराज टेस्ट ही नहीं वनडे में भी भारतीय पेस अटैक के अहम हिस्सा हैं। उन्हें वनडे टीम में भी चुना गया है। आगे वर्ल्ड कप तक व्यस्त शेड्यूल देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है।

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट।

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कोर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर, केमर रोच