टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने दोस्त ऋषभ पंत के अंदाज में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दिसंबर 2022 में पंत कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे और वह मैदान से दूर हैं। यही कारण है कि इशान का टेस्ट टीम में चयन हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने डेब्यू किया और अपनी तीसरी पारी में अर्धशतक जड़ा।
इशान किशन ने जिस बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली उसका भी ऋषभ पंत से खास कनेक्शन है। उनके बल्ले पर लिखा था ‘RP17’। RP का मतलब है ऋषभ पंत और 17 उनका जर्सी नंबर है। इशान और पंत एक ही कंपनी के बल्ले से खेलते हैं। वह कंपनी ‘RP17’ एडिसन का बल्ला निकालती है। किशन ने अर्धशतक बनाने के बाद पंत को ‘गुरुमंत्र’ देने के लिए धन्यवाद भी कहा। उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज दौरे पर आने से पहले वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में गए थे। वहां रिहैब कर रहे पंत ने उन्हें कुछ अहम सलाह दी थी।
इशान किशन को एनसीए में पंत ने क्या सलाह दी थी
इशान किशन ने कहा, “यहां आने से पहले मैं एनसीए में था। मैं वहां अभ्यास कर रहा था और ऋषभ (पंत) भी रिहैब के लिए वहां थे। उन्होंने मुझे कुछ सलाह दिए। उन्होंने मुझसे बैट पोजिशन और अन्य चीजों को लेकर बात की। उन्होंने मेरी बैट पोजिशन और अन्य चीजों में मदद की। मैं भी चाहता था कि कोई मुझे मेरी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बातें बताए। मुझे बहुत अच्छा लगा कि वह मेरे पास आए और बातचीत की। इसके लिए वास्तव में मैं उनका आभारी हूं।” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किशन और पंत दोनों को टैग करते हुए किशन की टिप्पणी का वीडियो भी शेयर किया।
टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। टीम महज 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 181 रन बना डाले और पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंद पर 38 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर 57 रन बनाए। शुभमन गिल ने 37 गेंद पर नाबाद 29 और इशान किशन ने 34 गेंद पर 52 रन बनाए। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 32 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए। जीत के लिए उसे 289 रन चाहिए। दोनों ही विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं।