वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहला दो मैच हारकर 2-0 से पीछे है। दूसरे टी20 में हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठे हैं। 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल से गेंदबाजी न कराने के कारण उनकी आलोचना हो रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को आशीष नेहरा जैसे कोच की जरूरत है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी अगुआई में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम पहले ही सीजन में खिताब जीती। फ्रेंचाइजी की सफलता में कोच आशीष नेहरा की भूमिका काफी अहम रही। वह फुटबॉल स्टाइल में कोचिंग करते नजर आते हैं। बाउंड्री के पास खड़े रहते हैं और खिलाड़ियों को बताते रहते हैं कि आगे क्या करना है। इससे पांड्या को फैसला लेने में आसानी होती है। दूसरी राहुल द्रविड़ ऐसा नहीं करते। ऐसे में पार्थिव पटेल ने कहा है कि टीम इंडिया को प्रोएक्टिव कोच की जरूरत है और द्रविड़ ऐसे नहीं हैं।
पार्थिव पटेल ने क्या कहा?
पार्थिव पटेल ने क्रिकबज पर कहा, “हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी की है, लेकिन वहां उन्हें आशीष नेहरा का भी साथ मिलता है। क्या राहुल द्रविड़ वह प्रोएक्टिव व्यक्ति या कोच हैं, जिसकी हम टी20 प्रारूप में तलाश कर रहे हैं? मेरी राय में ऐसा नहीं है। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो प्रोएक्टिव हो, हार्दिक पंड्या में स्पार्क है, लेकिन उन्हें मदद की जरूरत है और राहुल द्रविड़ उन्हे यह प्रदान नहीं करते हैं।”
पार्थिव पटेल ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट
पार्थिव पटेल ने यह भी कहा, “हार्दिक पंड्या का चहल को 18वां ओवर न देने का फैसला मैच में टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने 16वें ओवर में व में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वह अपने चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कर सके। मेरे हिसाब से इस वजह से मैच वेस्टइंडीज के पक्ष में मुड़ गया।” निकोलस पूरन की दमदार पारी के बाद चहल की लेग स्पिन ने भारत को मुकाबले में वापसी कराई। लेग स्पिनर ने 16वें ओवर में सिर्फ रन दिए। इस ओवर में तीन विकेट गिरे, जिसके परिणामस्वरूप मेजबान टीम का स्कोर 127-5 से 129-8 हो गया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें 18 वें ओवर में गेंद नहीं दी और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।