India vs West Indies 1st T20 Match Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार से टी20 सीरीज का आगाज करने वाली है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। भारत के लिए यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि भारत का यह 200वां टी20 मुकाबला होगा।

भारत ने 2006 में खेला था पहला टी20I

बता दें कि टीम इंडिया ने पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 1 दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया यह मैच खेलने दक्षिण अफ्रीका गई थी और इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। तब से लेकर अब तक भारत 199 टी20 मैच खेल चुका है, जिसमें से 127 में जीत और 63 मैचों में हार मिली है। इस दौरान 4 मैच टाई रहे हैं और 5 का कोई नतीजा नहीं निकला।

200 टी20 खेलने वाला दूसरा देश होगा भारत

भारतीय टीम कल जब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी तो 200 टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम होगी। भारत से आगे पाकिस्तान है जो 2 अगस्त 2023 तक 223 टी20I मुकाबले खेला चुका है, जिसमें से 135 में उसे जीत और 80 में हार मिली है। भारत के बाद तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसने 193 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। चौथै स्थान पर श्रीलंका है जिसने 179 और पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 174 मुकाबले खेले हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी लगातार चौथी टी20 जीत

इसके अलावा भारतीय टीम की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी20 जीत दर्ज करने पर होगी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन टी20 मुकाबले जीते हैं। 2022 में टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी तो पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी। इसी सीरीज के आखिरी तीन मुकाबले भारत ने जीते थे। वहीं पिछले 10 टी20 मैचों पर नजर डाली जाए तो भारत ने 8 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने केवल 2 मुकाबले जीते हैं।