India vs West Indies 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार यानी 16 फरवरी 2022 से होगा। इस सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में ही खेले जाएंगे। इससे पहले वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-0 से कब्जा किया था। टी20 सीरीज में भारत केएल राहुल, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के बिना उतरेगा।
इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी निभाते देखा जाएगा। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। राहुल की अनुपस्थिती में पंत कप्तान रोहित शर्मा के डिप्टी होंगे। इसके अलावा बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर होगा?
वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की थी। ऐसे में एक विकल्प वह भी हो सकते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चांस हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन यह मुकाबला खेलेंगे और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। पहले वनडे में भी इशान-रोहित की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करती नजर आई थी।
इसके अलावा प्लेइंग 11 की बात करें तो भारतीय टीम में आज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को खिलाने की जद्दोजहद होगी। वेंकटेश अय्यर पर सभी की नजरें होंगी कि वह गेंदबाजी करते हैं या नहीं। ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी जगह के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं दीपक हुड्डा भी इस मैच में शायद टी20 डेब्यू ना कर पाएं।
कुलचा साथ दिखेगा या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि भारत आज चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर या फिर तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरता है। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बीच किसी एक को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज की बात करें तो आखिरी दो वनडे से बाहर रहे कीरोन पोलार्ड आज के मुकाबले में कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं। वहीं काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड और डोमिनिक ड्रेक्स जैसे कैरेबियाई खिलाड़ी पहली बार इस दौरे पर अपना जौहर दिखा सकते हैं।
यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत– इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर / सूर्य कुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज / कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज– ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉट्रेल/डोमिनिक ड्रेक्स।