कैरेबियाई दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 97 रन की शानदार पारी खेली। अधिकांश क्रिकेट विशेषज्ञों ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज 99 गेंदों की की पारी की सराहना की, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा कप्तान की धीमी बल्लेबाजी से नाखुश हैं। उन्होंने धवन के चयन पर सवाल उठा दिया। कुछ समय पहले, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम सीमित ओवरों के क्रिकेट में आक्रामक खेलेगी।
ऐसे में पहले वनडे में धवन की धीमी पारी के बाद जडेजा ने सवाल किया किया कि अगर वह रोहित शर्मा के सोच का हिस्सा नहीं हैं तो यहां क्या कर रहे हैं? जडेजा इस बात से हैरान हैं कि धवन को कप्तान बनाया गया है और वह वनडे टीम का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि यह खब्बू बल्लेबाज टेस्ट और टी 20 प्रारूप में टीम से पहले से ही बाहर है। वह टी20 विश्व कप 2021 के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के दौरान उन्हें कप्तान भी बनाया गया था क्योंकि टीम के आठ नियमित सदस्य सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर ने टीम में उनके चयन पर सवाल उठाया है।
जडेजा ने धवन की 97 रनों की पारी पर कहा, ” अगर आपको कमजोर गेंदबाजी आक्रमण मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। शिखर धवन के बारे में, मैं पूरी तरह से कंफ्यूजड हूं। वह यहां क्या कर रहे हैं? 6 महीने पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। केएल राहुल और कुछ युवा खिलाड़ियों को उनकी जगह मौका मिला।”
जडेजा ने आगे कहा, “अचानक धवन को पिछले साल श्रीलंका दौरे का कप्तान बना दिया गया। फिर उन्हें बाहर कर दिया गया। फिर उन्हें इंग्लैंड ले जाया गया। तो वे क्या सोच रहे हैं? क्या वह भारत टीम के थिंक प्रॉसेस का हिस्सा हैं? कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में वह निश्चित रूप से इसका हिस्सा नहीं हैं।”
बता दें कि शिखर धवन की 97 रनों की पारी की मदद से टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले मैच में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की टीम 304 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच रविवार को क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। टीम इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।