IND vs USA T20WC 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले दो मैच जीत लिए हैं। पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को 6 रन से हराया। अब भारतीय टीम को सहमेजबान यूएसए के खिलाफ अपना तीसरा लीग मैच 12 जून को खेलना है और टी20आई के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत हासिल करें और सुपर 8 में जाने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लें। इस वक्त दोनों टीमें अपने पहले दो मैच जीतकर 4-4 अंक हासिल कर चुके हैं और भारत नंबर एक पर नेट रन रेट के आधार पर मौजूद है तो वहीं यूएएसए दूसरे नंबर पर है। अगर दोनों देशों के बीच होने वाला ये मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे और इस स्थिति में पाकिस्तान की टीम सुपर 8 के होड़ से बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर ये मैच होता है तो टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर
अब सवाल ये है कि पिछले दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया क्या अमेरिका के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव कर सकती है। वैसे तो इसकी संभावना कम लगती है, लेकिन अगर भारत कोई बदलाव करता है तो शायद शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है जिनका खराब फॉर्म लगातार जारी है। अगर दुबे टीम से बाहर होते हैं तो इस स्थिति में संजू सैमसन या फिर यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन दोनों में किसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है।
यशस्वी को मिल सकता है मौका
यूएसए के खिलाफ दुबे को बाहर करके यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर वो टीम में आते हैं तो वो रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे क्योंकि पिछले दो मैचों में विराट कोहली स्कोर करने में सफल नहीं रहे हैं। पहले मैच में वो आयरलैंड के खिलाफ एक रन तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वो 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल किया जाए इसकी संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है। अगर यशस्वी की एंट्री होती है तो फिर कोहली अपने पुराने पोजीशन यानी तीसरे नंबर पर खेलेंगे और यशस्वी के आने से भारत को लेफ्ट-राइट कांबिनेशनल मिल जाएगा और ये विरोधी गेंदबाजों के लिए परेशान करने वाला होगा।
गेंदबाजी यूनिट में नहीं होगा बदलाव
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज अच्छा कर रहे हैं और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भी शानदार दिख रही है ऐसे में ये सभी टीम में बने रहेंगे। अक्षर पटेल ने खुद को साबित किया है, लेकिन रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं हो पाया है। पाकिस्तान के खिलाफ तो वो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए ऐसा लगता नहीं है। इस स्थिति में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
यूएसए के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।