ASIA CUP 2022, IND vs SL: एशिया कप 2022 में 6 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 चरण का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। श्रीलंका के लिए इस मैच की जीत जहां उसका फाइनल की राह प्रशस्त कर सकती है। वहीं, टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला है। श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाते ही वह खिताब की रेस से बाहर हो जाएगी।
मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को अच्छा नहीं करार दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि यदि टॉस हारने पर टीम इंडिया को बल्लेबाजी करनी पड़ती है तो उसे कम से कम कितने रन बनाने चाहिए, ताकि उसकी जीत सुनिश्चित हो पाए।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह आरजे रौनक के साथ भारत-श्रीलंका मैच को लेकर चर्चा कर रहे हैं। रौनक ने उनसे पूछा, ‘टीम इंडिया को क्या सोच कर मैदान पर उतरना पड़ेगा, यह मैच भारत के लिए कितना मुश्किल होगा, क्योंकि श्रीलंका अचानक से अच्छा खेल रही है?’ इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘हां, श्रीलंका अच्छा खेल रही है। आप उसे हल्के में बिल्कुल मत लीजिए।’
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय टीम को सिर्फ भारतीय टीम की तरह खेलना है। इसमें कोई शक नहीं कि टीम हमारी तगड़ी है। बहुत-बहुत बेहतर है। लेकिन यदि पहले बैटिंग आती है तो अगर आपको लगता है कि 180 रन का स्कोर सही रहेगा तो प्लीज आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि 200 रन बनाइए, क्योंकि आपकी बॉलिंग में दम नहीं है और आईना झूठ नहीं बोलता है।’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘आपने पिछले मैच में 3 बदलाव किए। फिर दोबारा अगर आप सोचो कि चलो आज अश्विन खिला लेता हूं, अक्षर को खिला लेता हूं, मेरा कहना है कि सोच तो आप बहुत कुछ सकते हो कि पंत को ड्रॉप कर मैं वापस DK (दिनेश कार्तिक) को ले आता हूं, लेकिन जब आप सारे घर के बदलते हो ना, तो इसका अर्थ है कि या तो बल्ब फ्यूज हो गए हैं सारे या आपकी इलेक्ट्रिसिटी की वोल्टेज ज्यादा या कम आ रही है।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मतलब कन्फ्यूजन ये आता है कि एक मैच तुम हारे हो एक बंदा चोटिल हुआ है और तुमने सबकुछ बदल दिया। तो फिर पिछले 10 महीने की तैयारियां क्या थीं? यह थोड़ा सवाल रहेगा। तो मेरा सुझाव है कि श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा बदलाव टीम में नहीं करना, बल्कि खेलने के अंदाज में करना है और कर सकते हैं यार, एक ही तो मैच हारे हैं। एक तो पाकिस्तान भी हारी है और हमने ही हराया था उसको।’