India vs Sri Lanka World Cup 2023 Playing 11 Prediction: टीम इंडिया गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरेगी तब उसकी निगाहें लगातार 7वां मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। फिलहाल रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 6 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के बाद केवल 3 टीमों के ही 14 अंक हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 से आगे नहीं बढ़ पाएगी। ऐसे में 14 अंक होते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो हार्दिक पंड्या फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया बगैर बदलाव के उतर सकती है। शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष कर रहे श्रेयस अय्यर ड्रॉप नहीं होंगे। प्रैक्टिस सेशन से कम से कम यही संकेत मिले हैं। मंगलवार को उन्होंने शॉर्ट बॉल पर खूब मेहनत की। यानी इशान किशन को बेंच पर बैठे रहना पड़ेगा।
क्या होगी टीम इंडिया की बॉलिंग कॉम्बिनेशन
हार्दिक पंड्या की वापसी होती तो यह सवाल होता कि सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में किसे ड्रॉप किया जाएगा? हार्दिक की अनुपलब्धता में टीम इंडिया 6 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ उतर सकती है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की पेस तिकड़ी खेलती दिखेगी। शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन का बेंच पर बैठना तय है।
श्रीलंका की टीम में भी शायद ही बदलाव हो
श्रीलंका का वर्ल्ड कप 2023 में सफर काफी निराशाजनक रहा है। टीम 6 में से 2 मैच जीती है और अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। एक और हार उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर ले जाएगी। टीम के लिए चोट भी परेशानी का सबब रहा है। श्रीलंका की टीम को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराया था। इसके बाद भी टीम शायद ही प्लेइंग 11 में बदलाव करे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।