INDIA vs SRI LANKA: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए टीम का घोषणा अभी नहीं हुई है। ऐसे में खबर आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज के लिए छुट्टी की मांग की है। अगर विराट कोहली (Virat Kohli) को छुट्टी दी जाती है तो चयनकर्ताओं का काम ज्यादा आसान हो जाएगा। वहीं एक ऐसी खबर भी आ रही है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

Virat Kohli को मिल सकती है छुट्टी

क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने इस सीरीज के लिए छुट्टी मांगी है। अगर विराट को आराम दिया जाता है तो चयनकर्ताओं का काम आसान हो जाएगा। वहीं रोहित शर्मा चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसलिए उनको इस सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है। केएल राहुल की छुट्टी पहले ही स्वीकार कर ली गई है। इस बार चयनकर्ता कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या को एक बार फिर से कप्तान बनाया जाएगा।

Yash Dhull को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट में कहा गया है कि यश ढुल को इस सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है। वहीं रविंद्र जडेजा के चोट पर चयनकर्ता चर्चा करेंगे। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो जाएगी। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करेगा। ऐसे में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी को वनडे में शामिल किया जाएगा। इस वनडे सीरीज में बुमराह की भी वापसी हो सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ही टीम का चयन करेगी। इस दौरान चयनकर्ता सभी खिलाड़ियों के चोट के बारे में भी चर्चा करेंगे। रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी के चोट की क्या स्थिति है उसको भी घ्यान में रखेगी।