विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली और इस टीम के गेंदबाजों की डटकर सामना किया था। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने का कमाल सोमवार को किया, लेकिन इसके ठीक अगले दिन जब वह सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए आए तो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो गए। यह चौंकाता जरूरत है कि जिस मैदान पर कोहली लगातार 4 मैचों में चार शतक लगा चुके हैं वहां वह इस तरह से नाकाम हुए। कोहली को श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेललेज ने अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया।

लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हैं विराट कोहली

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाकर दुनिथ की गेंद पर अपना कैच दासुन शनाका को थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। वनडे प्रारूप में विराट कोहली साल 2021 के बाद से लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद पर संघर्ष करते हुए देखे गए हैं और आंकड़े इस बात की पूरी तरह से पुष्टी भी करते हैं। साल 2021 के बाद से अब तक वनडे प्रारूप में विराट कोहली ने लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की 159 गेंदें खेली हैं जिसमें उन्होंने 104 रन बनाए हैं। उनका औसत इस दौरान सिर्फ 13 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 65.4 का रहा है। वो लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद पर इस दौरान 8 बार आउट हो चुके हैं।

2021 से वनडे में विराट कोहली बनाम लेफ्ट आर्म स्पिनर

रन -104
गेंदें – 159
आउट – 8
औसत – 13
स्ट्राइक रेट – 65.4

आपको बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच से पहले कोलंबो में पिछली लगातार 4 पारियों में शतक लगाए थे, लेकिन पांचवीं बार वह ऐसा नही कर पाए। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी और यह वनडे में उनका 47वां शतक था जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 77वां शतक था। कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए थे जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उन्होंने अपने 14000 रन पूरे करने में सफलता हासिल की थी।