भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सातवें लीग मैच में भारत के लिए 11 चौकों की मदद से 88 रन की पारी खेली और आउट हो गए। विराट कोहली अपने 49वें शतक से सिर्फ 12 रन से चूक गए और निराश होकर मैदान से लौटे। इस वर्ल्ड कप में यह विराट कोहली की पांचवीं 50 प्लस की पारी थी।
कोहली ने इस मैच में शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 189 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को मजबूत बनाने का काम किया। कोहली जब आउट हुए उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 196 रन हो चुका था। इस मैच में अपनी पारी के दम पर विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और जैक कैलिस और जहीर अब्बास को पीछे छोड़ दिया।
कोहली ने तोड़ा जहीर और कैलिस का रिकॉर्ड
विराट कोहली वनडे कप के इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 88 रन पर आउट हुए और वर्ल्ड कप में यह चौथी बार था जब वह एटीज या नाइटीज पर आउट हुए हैं। उन्होंने जैक कैलिस और जहीर अब्बास को पीछे छोड़ दिया जो वर्ल्ड कप में तीन-तीन बार एटीज या नाइटीज पर आउट हुए थे। अब वर्ल्ड कप में विराट कोहली एटीज या नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि कैलिस और जहीर अब्बास संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार यानी 8 बार सचिन तेंदुलकर एटीज और नाइनटीज पर आउट हुए थे।
विश्व कप में सर्वाधिक एटीज या नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाज
8 – सचिन तेंदुलकर
4 – विराट कोहली
3 – जैक कैलिस
3- जहीर अब्बास
विराट कोहली ने की कुमार संगकारा की बराबरी
वनडे में यह 118वां मौका था जब विराट कोहली ने 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली और उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। कुमार संगकारा ने भी वनडे में 118 बार 50 या उससे ज्यादा बड़ी पारी खेली थी जबकि सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 145 बार ऐसा किया था। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 112 बार वनडे में 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली थी।
वनडे में सर्वाधिक 50+ स्कोर
145 – सचिन तेंदुलकर
118 – विराट कोहली
118 – कुमार संगकारा
112 – रिकी पोंटिंग