बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही टी20 रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी का भी फैसला हो गया। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। कुछ समय पहले तक ऑलरउंडर हार्दिक पंड्या को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस फैसले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी अहम रोल है।

खिलाड़ियों ने दिया फीडबैक

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों से नए कप्तान को राय मांगी गई थी। खिलाड़ियों ने कहा कि वह कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या से ज्यादा सूर्यकुमार यादव पर भरोसा करते हैं। वह सूर्या के साथ ज्यादा सहज हैं। सूर्य ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खुद को एक अच्छा कप्तान साबित किया। सूर्यकुमार ने सात टी20 मैच में भारत की कप्तानी की है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत मिली है वही दो मैच भारत हारा है।

साउथ अफ्रीका के दौरे पर दिखी सूर्यकुमार की कप्तानी की झलक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में यानी सात महीने पहले टी20 सीरीज खेली गई थी। रोहित शर्मा और हार्दिक दोनों इस सीरीज में नहीं खेले थे और सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने सीरीज को बीच में छोड़ने का फैसला किया था। उस समय सूर्यकुमार यादव ने उन्हें काफी समझाया था। उन्होंने बाकी खिलाड़ियो को भी जिस तरह संभाला बोर्ड उससे काफी प्रभावित हुआ था। इसी कारण 33 साल का होने के बावजूद बीसीसीआई ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी के लिए हार्दिक पर नहीं उनपर भरोसा जताया है।

सूर्यकुमार यादव हैं रोहित शर्मा जैसे कप्तान

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का स्टाइल रोहित शर्मा जैसा ही है। उन्होंने पिछले एक साल में अपने व्यवहार से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है। हालांकि सूर्यकुमार को वनडे टीम में मौका नहीं दिया गया है जबकि वह वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने इसका कारण भी नहीं बताया है।