IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है सीरीज मेहमान टीम के नाम रही। इस सीरीज में सूर्यकुमार को उनकी शानदार कप्तानी और तेज बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

सूर्यकुमार ने इस सीरीज के 3 मैचों में 195.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 92 रन बनाए और भारत की सीरीज जीत में बड़ी भागीदारी भी निभाई। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद रैना, रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या का रिकार्ड तोड़ा तो वहीं एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली।

सूर्या ने रैना, रोहित और हार्दिक को छोड़ा पीछे

सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और बतौर टी20आई कप्तान ये उनका दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब था। उन्होंने अब सुरेश रैना, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर कप्तान टी20आई में एक-एक बार ये खिताब जीते थे। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 3 बार ये कमाल किया था।

भारतीय कप्तानों द्वारा T20I में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार

3 – विराट कोहली
2 – सूर्यकुमार यादव
1 – सुरेश रैना
1 – रोहित शर्मा
1 – हार्दिक पांड्या

सूर्यकुमार ने की वॉर्नर और शाकिब अल हसन की बराबरी

टी20आई में ये 5वां मौका रहा जब सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इसके बाद उन्होंने डेविड वॉर्नर और शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली जिन्होंने टी20आई में 5-5 बार ये खिताब अपने नाम किए थे। इस लिस्ट में विराट कोहली 7वें नंबर पर हैं जिन्होंने 7 बार ये खिताब जीता था।

टी20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड

7 – विराट कोहली
5 – सूर्यकुमार यादव
5 – डेविड वॉर्नर
5 – शाकिब अल हसन

सूर्यकुमार ने की एमएस धोनी की बराबरी

टी20आई में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने विरोधी टीम को पहली बार क्लीन स्विप किया और एमएस धोनी की बराबरी पर आ गए। धोनी ने टी20आई में बतौर कप्तान सिर्फ एक बार किसी विरोधी टीम का क्लीन स्विप किया था। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 6 बार भारत के लिए ये कमाल किया था जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कोहली ने ऐसा 2 बार किया था।

T20I में विरोधी टीम का सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने वाले भारतीय कप्तान

6 बार – रोहित शर्मा
2 बार – विराट कोहली
1 बार – एमएस धोनी
1 बार – सूर्यकुमार यादव

रोहित के बाद सूर्या के नाम ये खास रिकॉर्ड

भारत की तरफ से टी20आई में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने वाले कप्तान रोहित शर्मा थे, लेकिन अब सूर्यकुमार भी इस लिस्ट में आ गए। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका का क्लीन स्वीप साल 2017 और 2022 में किया था। इसके बाद सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने ये कमाल 2024 में किया। हालांकि रोहित ने ऐसा दो बार किया था, लेकिन सूर्यकुमार ने ऐसा पहली बार किया।