भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के लिए जब कप्तान का ऐलान किया गया तो काफी सवाल उठे। बीते एक साल से उप-कप्तान के रोल में नजर आए हार्दिक पंड्या को दरकिनार करके सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी गई। दोनों खिलाड़ी फिलहाल टी20 सीरीज की तैयारी में हैं। मैदान पर दोनों का सामना हुआ तो टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे।
फील्डिंग सेशन में आमने-सामने हार्दिक-सूर्यकुमार
यह नजारा दिखा बीसीसीआई के शेयर किए गए वीडियो में। यह वीडियो टीम के फील्डिंग सेशन का है। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को टीम में बांटकर ड्रिल कराई। खिलाड़ियों को स्टंप को हिट करना था। इस दौरान हार्दिक और सूर्यकुमार आपस में बात करते हुए नजर आए। दोनों टीम को लेकर ही कुछ बात कर रहे थे जो कि साफ समझ नहीं आ रही थी।
गंभीर भी थे सेशन का हिस्सा
गौतम गंभीर इस दौरान वहीं मौजूद थे। वह इस फील्डिंग सेशन में दोनों खिलाड़ियों को साथ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए। फैंस को टीम का यह वीडियो काफी पसंद आया। उन्होंने कमेंट करके कहा कि टीम में भाईचारा देखकर अच्छा लगा। कुछ फैंस ने कमेंट किया कि टीम में काफी पॉजिटिव वाइब है। वहीं कुछ गौतम गंभीर को मुस्कुराता हुआ देखकर खुश थे।
सूर्यकुमार को क्यों मिली कप्तानी
हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाए जाने के बारे में अजीत अगरकर ने बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया, क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वह सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेले। हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। चयनकर्ताओं और कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो। सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं।’