IND vs SL: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। फिलहाल वो भारत के लिए वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे और दोनों प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी भी करेंगे। टी20आई से रिटायरमेंट के बाद अब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी।
भारत को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है और फिर वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज में रोहित भारत की कप्तानी करेंगे साथ ही साथ उनके पास बतौर बल्लेबाज वनडे प्रारूप में 1000 चौके पूरे करने का शानदार मौका भी होगा। रोहित अगर इस वनडे सीरीज के दौरान 1000 चौके पूरे कर लेते हैं तो वो सचिन, कोहली, गांगुली और सहवाग की इस खास लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे।
रोहित शर्मा वनडे में 1000 चौके पूरे करने के करीब
भारत के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में 1000 चौके लगाने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अगर 6 चौके लगा लेते हैं तो वो इस आंकड़े को छू लेंगे और वनडे क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा से पहले ये कमाल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अब तक 2016 चौके लगाए हैं जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं जिनके बल्ले से 1294 चौके निकले हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद सौरव गांगुली ने अपने करियर के दौरान वनडे में 1122 चौके लगाए थे जबकि टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने वनडे करियर में कुल 1132 चौके लगाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 262 वनडे मैचों में 994 चौके लगाए हैं।
वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
2016 – सचिन तेंदुलकर
1294 – विराट कोहली
1122 – सौरव गांगुली
1132 – वीरेंद्र सहवाग
994 – रोहित शर्मा