भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान भी मिल गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कमान छोड़ दी थी। तब से टेस्ट कप्तान का पद खाली था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने 19 फरवरी 2022 को श्रीलंका के भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। पुजारा और रहाणे के अलावा इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने बताया कि दोनों बल्लेबाजों को इस फैसले की जानकारी दी गई थी। उन्हें रणजी ट्रॉफी में रन बनाने के लिए कहा गया था।
इसके साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जडेजा चोटिल हुए थे। वह तब से ही टीम से बाहर थे। संजू सैमसन की टी20 टीम में वापसी हुई है। वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल को फिटनेस के आधार पर टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
रोहित शर्मा को कुछ महीने पहले ही भारत के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। उनको लाल गेंद के प्रारूप में भी पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नामित किया गया है। पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में श्रीलंका के खिलाफ 1 मार्च से होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा का पहला असाइनमेंट है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ साल से टेस्ट टीम का अहम सदस्य हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 46.87 के औसत से 3047 रन बनाए हैं। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत रन तब से आए जब उन्होंने पारी की शुरुआत की। रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए 58.48 के बेहतर औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 8 शतक और 14 अर्द्धशतक हैं।
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टीम इंडिया क्रमश: लखनऊ और धर्मशाला में तीन टी20 और मोहाली और बेंगलुरु में दो टेस्ट खेलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियंक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन (फिट होने पर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)।
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।