IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार फॉर्म में नजर आए और अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बने साथ ही साथ इस मैच में खेली अपनी पारी के दम पर उन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15,000 रन भी पूरे कर लिए।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 33 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया और वनडे प्रारूप में ये उनका श्रीलंका टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक रहा। वहीं ओवरऑल वनडे प्रारूप में ये उनका चौथा सबसे तेज अर्धशतक रहा। रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में साल 2022 में लगाया था और उन्होंने इसके लिए 22 गेंदों का सामना किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 30 गेंदों पर जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा 32 गेंदों पर किया था।
रोहित शर्मा का सबसे तेज वनडे अर्धशतक
27 गेंद बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2022
30 गेंद बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023, विश्व कप
31 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2023
33 गेंद बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2024
34 गेंद बनाम पाकिस्तान, मैनचेस्टर, 2019, विश्व कप
रोहित शर्मा ने खेली 58 रन की पारी
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 47 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े। उन्होंने 58 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 123.40 का रहा। रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए और उन्हें डुनिथ वेल्लालागे ने LBW आउट किया।