Rohit Sharma ODI record: भारत के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मेजबान श्रीलंका ने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी। पहला मैच टाई कराने के बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से पटखनी दे दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बेशक टीम इंडिया इस वक्त वनडे सीरीज में बैकफुट पर है, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोल रहा है।

पहले मैच में अर्धशतक लगाने का बाद रोहित ने अपने उसी इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की और दूसरे मैच में भी 64 रन बनाए। रोहित ने अपनी इस पारी के दम पर हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और उसे अपने नाम कर लिया। रोहित ने दूसरे मैच में ये 64 रन 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से बनाए थे और भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी, लेकिन टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए थे।

रोहित शर्मा ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद वनडे प्रारूप में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे में ये रोहित शर्मा की 175वीं पारी थी और अब वो इस फॉर्मेट में 175 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए जहां पहले हाशिम अमला था। हाशिल अमला अब इस सूची में दूसरे नंबर पर चले गए।

वनडे फॉर्मेट में 175 पारियों के बाद रोहित शर्मा के नाम पर बतौर ओपनर कुल 8801 रन बनाए हैं और इन पारियों में उन्होंने 29 शतक भी जड़े हैं। वहीं बतौर ओपनर वनडे की 175 पारियों में हाशिम अमला ने 8083 रन बनाए थे और इस दौरान 27 शतकीय पारियां खेली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इतनी पारियों में 27 शतक के साथ 7841 रन भी बनाए थे। सचिन के ठीक बाद चौथे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान और पांचवें स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मौजूद हैं।

वनडे में 175 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

8801 – रोहित शर्मा (29)
8083 – हाशिम अमला (27)
7841 – सचिन तेंदुलकर (27)
7325 – तिलकरत्ने दिलशान (21)
7036 – सौरव गांगुली (18)