IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त यानी बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए जीत बेहद जरूरी होगी तो वहीं श्रीलंका की टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर भारत के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करे।
बुधवार को होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास वनडे प्रारूप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका होगा साथ ही क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का भी अच्छा चांस होगा।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने का शानदार मौका होगा। रोहित शर्मा इस समय वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं और दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं। रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में 2 छक्के लगा देते हैं तो वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में अब तक खेले 264 मैचों में 330 छक्के लगाए हैं तो वहीं क्रिस गेल ने वनडे में 301 मैचों में 331 छक्के जड़े थे। अब रोहित 2 छक्के लगाते ही क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे और दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी पहले नंबर पर शाहिद अफरीदी मौजूद हैं और उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए थे। वैसे रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेल रहे हैं वो शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड भी भविष्य में तोड़ देंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
शाहिद अफरीदी- 351 छक्के
क्रिस गेल – 331 छक्के
रोहित शर्मा – 330 छक्के
सनत जयसूर्या – 270 छक्के
एमएस धोनी – 229 छक्के