IND vs SL: Rohit-Kohli यानी RO-KO की जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक महीने के बाद मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस वनडे सीरीज के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है और इसके जरिए टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी सभी खिलाड़ियों को परखना चाहेंगे जिससे की भविष्य की रणनीति तैयार की जा सके।
रोहित और कोहली ने टी20आई प्रारूप से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे और टेस्ट टीम के लिए दोनों भारत के नजरिए से काफी अहम हैं और इनके प्रदर्शन पर टीम इंडिया का काफी कुछ निर्भर करता है। बहरहाल कोहली और रोहित श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले हैं, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का पड़ोसी देश के खिलाफ वनडे प्रारूप में कैसा प्रदर्शन रहा है इस पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में RO पर भारी नजर आते हैं KO
भारत के कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया था। उनकी कोशिश होगी कि वो श्रीलंका के खिलाफ अपने उस फॉर्म को बरकरार रखें। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रोहित ने दो दोहरा शतक लगाया है, लेकिन कोहली के मुकाबले वो इस टीम के खिलाफ रन बनाने के मामले में थोड़े से पीछे हैं। यही नहीं शतक के मामले में साथ ही औसत के मामले में भी कोहली, रोहित पर भारी नजर आते हैं।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 52 वनडे मैचों की 50 पारियों में 45.46 की औसत के साथ 1864 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित का इस टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर 264 रन है। कोहली की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में अब तक खेले 53 मैचों की 51 पारियों में 63.26 की औसत से 2594 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे में अब तक 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन रहा है।