IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20आई सीरीज में 3-0 से हरा दिया और अब बारी वनडे सीरीज की है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त यानी शुक्रवार से होगी। इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की और कई मुद्दों पर बातचीत की। रोहित शर्मा ने नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही टी20आई में अपने रियाटरमेंट के बारे में भी बोला। उन्होंने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चा की।
ऋषभ पंत या केएल राहुल में से कौन
टी20 सीरीज के बाद केएल राहुल की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है। ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो क्या वो एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे या फिर टीम में वो विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। हालांकि इस रोल के लिए टीम में पहले से ही ऋषभ पंत हैं जो टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे। इन दोनों के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच किसी एक का चयन करना काफी कठिन है क्योंकि दोनों मैच विनर हैं। हालांकि ये काफी लेकिन यह एक सुखद समस्या है और मैं उस तरह की समस्याएं चाहता हूं।
गंभीर हैं बेहद खुशमिजाज व्यक्ति
रोहित शर्मा ने नए हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में कहा कि गौती भाई ड्रेसिंग रूम में बहुत खुशमिजाज व्यक्ति हैं। हमें उनकी निजी जिंदगी में दखल देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, चाहे वह और अधिक मुस्कुराना चाहें या नहीं। गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है और वह कई फ्रेंचाइजी से भी जुड़े रहे हैं। गौतम के साथ यह अलग होने वाला है, जैसा कि द्रविड़ और रवि शास्त्री के साथ हुआ था। हमने साथ में थोड़ा क्रिकेट खेला है, और नई कोचिंग व्यवस्था हमेशा कुछ अलग लेकर आती है।
टी20आई से संन्यास पर रोहित का बयान
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। टी20आई से रिटायरमेंट के बाद रोहित पहली बार मैदान पर उतरने जा रहे हैं। उन्होंने टी20आई से अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर ऐसा लग रहा है जैसे मुझे एक सीरीज के लिए आराम दिया गया है।