कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत हासिल करने के लिए राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में बेबाक भाषण दिया। उन्होंने मुश्किल हालात से वापसी करने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। राहुल द्रविड़ का ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करने वाला वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा कि श्रीलंका को 3 विकेट से हराना एक शानदार प्रयास था। हालांकि, भारत अगर यह मैच हार भी जाता तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती। भारत ने अंत तक जो जज्बा दिखाया, जैसी लड़ाई लड़ी, वह उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती थी। बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में द्रविड़ ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से नतीजा हमारा पक्ष में गया… यह शानदार था। भले ही हम यह मैच हार भी गए होते तब भी जिस अंदाज में हमने खेला वह बहुत महत्वपूर्ण था। आप सभी के लिए अच्छा है।’
मंगलवार रात दीपक चहर भारतीय टीम की जीत के स्टार रहे। उन्होंने गेंद के साथ दो महत्वपूर्ण विकेट लेने के बाद 82 गेंदों में नाबाद 69 रन भी बनाए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19 रन) के साथ 84 रन की अटूट साझेदारी भी की। यही वजह रही कि एक समय 7 विकेट पर 193 रन बनाकर हार के मुंहाने पर खड़ी टीम इंडिया ने 276 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने अंत में पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
View this post on Instagram
हालांकि, द्रविड़ ने कहा कि यह व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने का समय नहीं है। भारत के पूर्व कप्तान और श्रीलंका दौरे के मुख्य कोच ने इसके बजाय टीम प्रयास के रूप में इसकी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने का समय नहीं है। हम इस बारे में टीम मीटिंग्स में बात करेंगे। जहां हम हर चीज का विश्लेषण करेंगे।’
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘लेकिन जब आप पूरे मैच को देखें तो टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था। हमारी गेंदबाजी और शुरुआत में बल्लेबाजी में भी में बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन थे। अंत में बल्लेबाजों ने इसे खत्म कर दिया। जाहिर तौर पर यह एक शानदार टीम प्रदर्शन था।’
द्रविड़ ने कहा कि उन्हें पता था कि पहला वनडे हारने के बाद श्रीलंका मुश्किल से वापसी करने जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि भारत ने मेजबान टीम द्वारा दी गई चुनौती का एक चैंपियन की तरह जवाब दिया। द्रविड़ ने कहा, ‘वे हमें जवाब देने जा रहे थे। हमें विपक्ष का सम्मान करना होगा। उन्होंने जवाब दिया और हमने एक चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया। आप सभी पर गर्व है, बहुत अच्छा किया।’