IND vs SL: तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को मेजबान श्रीलंका के हाथों 32 रन से हार मिली और ये टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा। इस मैच में श्रीलंका के स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से पस्त नजर आए और 208 रन पर टीम इंडिया ने सरेंडर कर दिया।

श्रीलंका की तरफ से जेफ्री वांडर्से और कप्तान चरित असलंका ने शानदार गेंदबाजी की और 9 विकेट लिए जिसमें वांडर्से ने 6 जबकि असलंका ने 3 विकेट लिए। वांडर्से ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर विवियन रिचर्ड्स का 35 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा।

जेफ्री वांडर्से ने रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा

जेफ्री वांडर्से ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का ओवरऑल साथ ही भारत के खिलाफ भी सबसे बेस्ट स्पैल रहा। अपने इस स्पैल के दम पर उन्होंने विवियन रिचडर्स के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो उन्होंने 1989 में दिल्ली में बनाया था। वांडर्से अब वनडे में भारत के खिलाफ सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले स्पिनरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए जहां पहले रिचर्ड्स थे।

विव रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ बतौर स्पिनर 1989 में दिल्ली में 41 रन देकर 6 विकेट लिए थे, लेकिन वांडर्से अब 2024 में बतौर स्पिनर 33 रन देकर 6 विकेट लेने के बाद उनसे आगे निकल गए। भारत के खिलाफ बतौर स्पिनर सबसे बेस्ट प्रदर्शन वनडे प्रारूप में मुथैया मुरलीधरन ने साल 2000 में शारजाह में किया था और 30 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजंता मेंडिस हैं जिन्होंने 2008 में कराची में भारत के खिलाफ 13 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

वनडे में भारत के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी करने वाले टॉप 5 स्पिनर

7/30 – मुथैया मुरलीधरन, शारजाह 2000
6/13 – अजंता मेंडिस, कराची 2008
6/33 – जेफ्री वांडरसे, कोलंबो 2024
6/41 – विवियन रिचर्ड्स, दिल्ली 1989
6/54 – अकील धनंजय, पल्लेकेले 2017

जेफ्री वांडर्से ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमाल की गेंदबाजी कर डाली और उन्होंने टीम इंडिया के बेस्ट 6 बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरे मैच में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को आउट किया। वहीं चरित असलंका ने तीन विकेट लिए और उन्होंने अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को अपना निशाना बनाया।