Ishan Kishan Dropped From 1st ODI Match Against Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबले की सीरीज के पहले मैच में इशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नहीं चुने गए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशान किशन की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को तरजीह दी। इस तरह इशान किशन ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई भी क्रिकेटर अपने नाम नहीं करना चाहता होगा।
इशान किशन (Ishan Kishan) पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद अगले मुकाबले में ड्रॉप किए जाने के रिकॉर्ड सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। इशान किशन (Ishan Kishan) से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रैड हॉज (Brad Hodge) के नाम था।
ब्रैड हॉज (Brad Hodge) ने 18 मार्च 2007 को नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ वनडे 123 रन की पारी खेली थी, लेकिन अगले मैच में एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के आने के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज डारेन लेहमैन (Darren Lehmann) ने 22 दिसंबर 2002 को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी।
हालांकि, अगले मैच में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) की वापसी के कारण उन्हें अगला एकदिवसीय मैच (One Day International) खेलने के लिए 15 जनवरी 2003 तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दो वनडे खेले, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नहीं चुना गया था।
कांग्रेस (Congress) ने इशान किशन (Ishan Kishan) को ड्रॉप करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया
इशान किशन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बावजूद इशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बेंच पर बैठाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, इशान किशन का वनडे में दोहरा शतक बनाने के बाद ड्रॉप होना दु्र्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं है कि अन्य लोग टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। इशान वनडे सीरीज में तब भारत को एक मैच जिताने में सफल रहे थे, जब उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। सूर्यकुमार यादव भी टीम में नहीं हैं। हम फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को नहीं चुन रहे हैं।
इशान किशन (Ishan Kishan) दोहरा शतक लगाने के बाद अगले मैच में ड्रॉप होने वाले दुनिया (World) के चौथे बल्लेबाज
इशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद अगले मैच में ड्रॉप होने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इशान से पहले इंग्लैंड के ज्योफ्री बॉयकॉट (नाबाद 246 रन/1967), अरविंद डिसिल्वा (206 रन/2004) और ऑस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी (नाबाद 201 रन/2004) हैं। रोचक यह है कि अरविंद डिसिल्वा और गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ ही दोहरा शतक लगाया था।
