India vs Sri Lanka 1st ODI Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत की कमान संभाल चुके अजय जडेजा का कहना है कि टीम इंडिया में अभी वन-वे ट्रैफिक है। दो एशियाई दिग्गजों के बीच पहले वनडे से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने प्लेइंग इलेवन में 7 बल्लेबाजों को खिलाने की भारत की रणनीति पर चर्चा की।
अजय जडेजा ने सवाल उठाया कि आप क्या यह उम्मीद करते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज रन नहीं बनाए और सातवें नंबर का बैटर आकर स्कोर करे। पांच गेंदबाजों के बिना कोई मैच नहीं जीता जा सकता।
रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी करने वाली तिकड़ी भारत को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारी बढ़त दिला सकती है। इसका मतलब यह भी है कि भारतीय थिंक टैंक जब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेगा तो उसके पास ज्यादा विकल्प नहीं होंगे और उसे कठिन फैसले लेने पड़ेंगे।
मैच में कभी नहीं होता 7 बल्लेबाजों का इस्तेमाल: अजय जडेजा
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा, ‘आप कभी भी सभी सात बल्लेबाजों का इस्तेमाल नहीं करते। सात और 8 नंबर के बल्लेबाज का औसत आपको 20 के आसपास ही मिलेगा। जब आपका नंबर 7 का खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आता है तब भारत कितनी बार जीतता है। जब भी हमारे 5-7 विकेट गिर जाते हैं तो वह अलग मैच बन जाता है। यह एक आक्रामक खेल है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), इशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार (Suryakumar), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और 6 नंबर पर हार्दिक (Hardik)। इन सभी का औसत 45-50 से अधिक है। मतलब यह है कि जिस दिन भी इनमें से किसी का दिन हुआ तो 300 रन बनेंगे।’
7वें नंबर का बल्लेबाज सिर्फ उम्मीद दे सकता है: अजय जडेजा
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा, ‘यदि आपके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्कोर नहीं कर सकते, विराट कोहली (Virat Kohli) स्कोर नहीं कर सकते और सूर्यकुमार स्कोर नहीं कर सकते तो क्या आपको लगता है कि 7वें नंबर का बल्लेबाज आएगा और स्कोर करेगा। सातवें नंबर का बल्लेबाज सिर्फ उम्मीद दे सकता है। पांच गेंदबाजों के बिना कोई टीम नहीं जीत सकती। आप आईपीएल देख लो, विश्व कप देख लो।’
अजय जडेजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत में अब भी एक तरफा ट्रैफिक है, क्योंकि जितना लंबी बैटिंग लाइन-अप होगी टीम को उतना बेहतर लाभ मिलेगा। यहां तक कि 20 ओवर के मैच में भी जब बड़ा स्कोर का खेल होता है। श्रीलंका आपके खिलाफ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाया। उनकी बल्लेबाजी और उनकी गेंदबाजी भी प्रतिस्पर्धा नहीं करती है।’