टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम को यहां तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के साथ उनके नए कोच गौतम गंभीर भी श्रीलंका पहुंचे हैं। गंभीर इस दौरे के साथ अपने हेड कोच के सफर की शुरुआत करेंगे। गंभीर की निगरानी में हुए टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस वीडियो से इस बात का अंदाजा भी मिल रहा है कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया था। जिम्बाब्वे के दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ बतौर कोच नजर आए। जिम्बाब्वे दौरे के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया। गंभीर अब टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया ट्रेनिंग सेशन का वीडियो

बीसीसीआई ने श्रीलंका में टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आए। गौतम गंभीर प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से बात करते हुए दिखाई दिए। गंभीर संजू को बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे थे। संजू बहुत गौर से गंभीर की बातें सुन रहे थे।

पंत और संजू सैमसन एक साथ आएंगे नजर?

टी20 के लिए चुनी गई टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी गई है। संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पंत की गैरमौजूदगी में वह प्लेइंग इलेवन में नजर आए। गंभीर जिस संजीदगी से सैमसन से बात कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लगा कि वह इस खिलाड़ी को टीम में चाहते हैं। यानी पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपर नजर आ सकते हैं।

शिवम दुबे से भी गंभीर ने की बात

संजू सैमसन के अलावा गंभीर शिवम दुबे से भी बात करते हुए नजर आए। दूबे ने टी20 वर्ल्ड कप में सभी मैच खेले थे। वह जिम्बाब्वे के दौरे पर देरी से जुड़े लेकिन फिर टीम में नजर आए। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में फैंस को यह अंदाजा लग जाएगा कि टीम इंडिया के भविष्य के लिए गौतम गंभीर की प्लानिंग क्या है।