टीम इंडिया रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले भारत के लिए रविंद्र जडेजा का बैटिंग फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके जडेजा गेंद से तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उनका बैटिंग रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

जुलाई 2022 के बाद से जडेजा का बैटिंग आंकड़े

रविंद्र जडेजा ने जुलाई 2022 के बाद से वनडे फॉर्मेट में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगाया है और इस दौरान उन्होंने 14 वनडे मैच खेले हैं। इन 14 मैचों की 11 पारियों में जडेजा ने सिर्फ 24.85 की औसत से 174 रन बनाए हैं। इस दौरान जडेजा का स्ट्राइक रेट 57.61 का रहा है। पिछले एक साल में जडेजा के बल्ले से 45 रन की सर्वोच्च पारी निकली है। कई मौकों पर जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से उस वक्त निराश किया जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे जडेजा

रविंद्र जडेजा एशिया कप 2023 में भी बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पाचों मैच खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने सिर्फ 25 रन बनाए हैं। शनिवार को सुपर 4 राउंड के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में जडेजा से हर किसी को उम्मीद थी कि वह अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को मैच जिताएंगे, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। विश्व कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए जडेजा का बैटिंग फॉर्म चिंता का विषय है।

गेंद से कमाल कर रहे हैं जडेजा

टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा व्हाइट बॉल क्रिकेट में फीके साबित हो रहे हैं। पिछले एक साल में उनके बल्ले को जंग भले लग गया हो, लेकिन वह गेंद से लगातार कमाल कर रहे हैं। जडेजा ने जुलाई 2022 के बाद से ही 11 वनडे पारियों में 30.00 की औसत और 4.50 की इकॉनोमी से रन देते हुए 12 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने अपना 200वां वनडे विकेट भी लिया था। कपिल देव के बाद जडेजा पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने 2000 रन और 200 वनडे विकेट लिए हैं।