India vs Sri Lanka,Colombo Weather Forecast: भारतीय टीम एशिया कप में मंगलवार को श्रीलंका का सामना करने उतरेगी। भारत ने सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी और अब अगर वह श्रीलंका को हराता है तो उसका फाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा। यह मुकाबला भी कोलंबो में ही खेला जाएगा जहां भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था। इसका मतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर भी बारिश का ही खतरा मंडरा रहा है।
बारिश का रहेगा खलल
कोलंबो में मंगलवार को बारिश के आसार 95 प्रतिशत है जो कि शाम तक 91 प्रतिशत हो जाएगी। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि मैच में बारिश का खलल रहेगा। इसका फायदा किस टीम को मिलेगा यह टॉस के बाद ही तय हो पाएगा। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। अगर मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा जो कि पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। मैच रद्द होने के बाद अगर दोनों में से कोई भी टीम अपना अगला मुकाबला जीती तो पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
पढ़ें भारत-श्रीलंका मैच से जुड़े अपडेट्स
पिच का ऐसा होगा मिजाज
कोलंबो की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद रहती है लेकिन सोमवार को कुलदीप यादव ने साबित किया कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स की भूमिका बढ़ जाएगी। इस मैदान को हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दिखाया भी है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 232 है जबकि दूसरी पारी में यह 191 ही है। इस मैदान पर जो 155 मैच खेले गए हैं उसमें से 84 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। लगातार हो रही बारिश के कारण पिच पर नमी हो सकती है, जिसका फायदा गेंदबाज उठाना चाहेंगे।
श्रीलंका अपने ग्रुप राउंड के दोनों मैच जीतकर ग्रुप बी में टॉप पर रहा था वहीं भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर था। इस एशिया कप में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया श्रीलंका का सामना करेगी। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था वहीं भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से मात दी।