India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Super 4 Live Cricket Score: भारत को श्रीलंका ने मंगलवार को दुबई में एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज के तीसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर हो गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। श्रीलंका ने 174 रनों के टारगेट को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। रवि बिश्नोई की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला।
बता दें कि सुपर-4 स्टेज में श्रीलंका दो में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। पाकिस्तान 1 में से 1 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। अब टीम इंडिया फाइनल में तभी पहुंच सकती है अगर पाकिस्तान को अफगानिस्तान और श्रीलंका और हरा दे। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया बड़ी जीत दर्ज करे।
प्वाइंट्स टेबल के लिए क्लिक करें
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 – केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की प्लेइंग 11- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
Asia Cup, 2022
India
173/8 (20.0)
Sri Lanka
174/4 (19.5)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 3 )
Sri Lanka beat India by 6 wickets
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Super 4 : एशिया कप 2022 के सुपर-4 में श्रीलंका ने दूसरा मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। श्रीलंका की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। रवि बिश्नोई की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है।
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Super 4: एशिया कप के ग्रुप स्टेज में श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान ने बुरी तरह से हराया था। इसके बाद दासुन शनाका की टीम ने बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। सुपर-4 के पहले मैच में उसने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। दूसरी तरफ टीम इंडिया दोनों ग्रुप मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंची। सुपर-4 के दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चोटिल होने से टीम को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छठे गेंदबाज की कमी महसूस हुई। अब श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों मैच टीम के लिए करो या मरो का है। दोनों टीमें भारत के आगे कहीं नहीं टिकती, लेकिन इन्हें कमजोर आंकने की गलती टीम को टूर्नामेंट से बाहर करा सकता है। दोनों ही टीमों में उलटफेर करने दम है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन। श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल।