Asia Cup 2022 India Final Qualification Scenario: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में मंगलवार को श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया। दासुन शनाका की टीम ने 6 विकेट से रोहित शर्मा की टीम को हराकर फाइनल में अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अब चमत्कार ही उसे फाइनल में पहुंचा सकता है। एक और बात तय है कि कुछ भी हो जाए फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हो सकता।
ऐसे में आइए समझते हैं कि क्या है मैन इन ब्लू के फाइनल में पहुंचने का गणित
एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में बुधवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान का मुकाबला होना है। पाकिस्तान ने इस स्टेज के पहले मैच में टीम इंडिया को हराया था। वहीं अफगानिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर मोहम्मद नबी की टीम पाकिस्तान को हरा देती है, तो टीम इंडिया की उम्मीदें जीवित रहेंगी। पाकिस्तान जीत जाता है तो अफगानिस्तान और भारत दोनों का सफर समाप्त हो जाएगा।
प्वाइंट्स टेबल के लिए क्लिक करें
ये है गणित
अगर पाकिस्तान को अफगानिस्तान हरा देता है, तो टीम इंडिया को अपने अगले मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। यानी गुरुवार को अफगानिस्तान को ऐसे हराना होगा कि टीम का नेट रन रेट बेहतर हो जाए। इसके अलावा यह उम्मीद करनी होगी कि शुक्रवार को पाकिस्तान को श्रीलंका हरा दे। ऐसे में अगर टीम इंडिया का नेट रन रेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर रहा तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। नहीं तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बेहतर रन रेट वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
हो सकता है बड़ा उलटफेर
एक गणित यह भी है कि अगर पाकिस्तान और भारत दोनों को अफगानिस्तान हरा दे और पाकिस्तान को श्रीलंका हरा दे तो बहुत बड़ा उलटफेर हो जाएगा। ऐसा होने पर श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच फाइनल होगा। इसके अलावा अगर अफगानिस्तान से पाकिस्तान हार जाए और श्रीलंका से जीत जाए तो नेट रन रेट को लेकर पेंच फंस जाएगा। श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में से बेहतर रन रेट वाली दो टीमें 11 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेलेंगी।
जडेजा के बाहर होने से बिगड़ा बैलेंस
चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए जब टीम चुनी तो जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल थे। टीम में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान को चुना गया। चौथे विकल्प ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे। ग्रुप स्टेज में टीम ने पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को हराया। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं आवेश खान बीमार पड़ गए। इसके बाद टीम का बैलेंस बिगड़ गया।
गेंदबाजी हो गई कमजोर
जडेजा के चोटिल होने के बाद दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया। बाएं हाथ के खिलाड़ी होने के कारण ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह चुना गया। वहीं गेंदबाजी में भी सिर्फ 5 विकल्प ही बचे। हुड्डा से गेंदबाजी नहीं कराई गई। आवेश भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और दीपक चाहर को उनकी जगह चुना गया। वह गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं।