IND vs SL: अभिषेक शर्मा का बेहतरीन फॉर्म सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रहा जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 61 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में 300 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

अभिषेक ने श्रीलंका के खिलाफ खेली अपनी 61 रन की पारी के दम पर एरोन फिंच, बाबर आजम और महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया और वो एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर अब भी विराट कोहली हैं।

अभिषेक ने तोड़ा फिंच, बाबर, जयवर्धने का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने इस एशिया कप में अब तक खेले 6 मैचों में कुल 309 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वो एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने एरोन फिंच, बाबर आजम और महेला जयवर्धने को पीछे छो़ दिया। फिंच ने 2018 में एक टी20 टूर्नामेंट में 306 रन बनाए थे जबकि बाबर ने साल 2021 में 303 रन बनाए थे जबकि जयवर्धने ने 2010 में 302 रन बनाए थे।

टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (फुल मेंबर)

319 रन – विराट कोहली (टी20 वर्ल्ड कप 2014)
317 रन – तिलकरत्ने दिलशान (टी20 वर्ल्ड कप 2009)
309 रन – अभिषेक शर्मा (एशिया कप 2025)
306 रन – एरोन फिंच (जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज़ 2018)
303 रन – बाबर आजम (टी20 वर्ल्ड कप 2021)
302 रन – महेला जयवर्धने (टी20 वर्ल्ड कप 2010)