श्रीलंका ने महज तीन रन के स्कोर पर चार विकेट हासिल किए। श्रीलंका के स्कोर को देखकर फैंस और दिग्गजों ने मजे लेना शुरू कर दिया। चाहे शोएब अख्तर हो या फिर आकाश चोपड़ा। भारत की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बिखरती गेंदबाजी का जमकर मजाक बनाया गया।
भारत की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 55 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। टीम ने पहला विकेट 0 रन पर, दूसरा और तीसरा विकेट दो रन पर और चौथा विकेट तीन रन पर हासिल किया।
दिग्गज खिलाड़ियों ने लिए मजे
एक समया ऐसा था जब टीम पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2-2, फुटबॉल मैच है क्या’। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट किया और कहा, ‘यहां समझ नहीं आ रहा कि रन का कॉलम कहां है और विकेट का कॉलम कहां है।’
वीरेंद्र सहवाग ने भी लिए मजे
भारत ने 302 रन से ये मैच अपने नाम किया। वीरेंद्र सहवाग ने इस ओर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये दफा 302 की तरह था। भारत को सेमीफाइनल में जाने पर बधाई। बिना ज्यादा मेहनत किए शानदार जीत। विराट, शुभमन, अय्यर, शमी, सिराज सभी शानदार थे।’