India vs Sri Lanka, Ind vs SL 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20आई सीरीज के पहले दो मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को जीत मिल चुकी है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ आगे है और अब भारतीय टीम की नजर इस सीरीज में मेजबान की क्लीन स्वीप पर टिकी होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि पहले दोनों मैचों में श्रीलंका की टीम ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन भारतीय टीम उस पर भारी रही और दोनों मैच जीतने में सफल रही। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएग।

संजू सैमसन होंगे बाहर

तीसरे मैच में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीते और श्रीलंका का क्लीन स्वीप करे। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। इस मैच के लिए टीम इंडिया में जो एक बदलाव जरूर किया जाएगा वो संजू सैमसन के रूप में होगा। संजू को दूसरे मैच में शुभमन गिल की जगह टीम में लाया गया था और उनसे ओपनिंग भी करवाई गई थी, लेकिन वो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच से पहले गिल की गर्दन में ऐंठन हो गई थी जिसकी वजह से वो नहीं खेल पाए थे। अब तीसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है और उनसे वापस आने के बाद संजू सैमसन का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।

रियान की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

तीसरे मैच के लिए जो दूसरा बदलाव हो सकता है वो होंगे रियान पराग। रियान पराग को पहले दो मैचों में मौका दिया गया था और पहले मैच में वो बल्लेबाजी में फेल रहे, लेकिन 3 विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर फेंके, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। अब तीसरे मैच में हो सकता है कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाए। इस सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम में अन्य किसी बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

तीसरे मैच के लिए श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।