IND vs SL 1st T20: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 जनवरी 2023 को पहला टी20 मैच टीम इंडिया (Team India) ने 2 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। इस मैच को रोमांचक बनाने का पूरा श्रेय टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को जाता है, जिन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दे दिए। वह भी तब जब सामने वाली टीम के 8 विकेट गिर गए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन का ही नतीजा था कि आखिरी ओवर में ऐसा लगने लगा कि मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है।
हालांकि, यह पहला ऐसा अवसर नहीं जब किसी टी20 मैच में 19वां ओवर टीम इंडिया (Team India) के लिए परेशानी का सबब बना हो। साल 2022 में एशिया कप (Asia Cup) से लेकर हो या ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 19वें ओवर में टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई। कई बार इसी ओवर में मैच का रुख पलटा।
भुवनेश्वर कुमार को 19वें ओवर ने विलेन बनवाया
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneswar Kumar) को इस 19वें ओवर ने विलेन बनवा दिया। एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक ओवर में उन्होंने खराब गेंदबाजी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में भी ऐसा ही हुआ। हर्षल पटल (Harshal Patel) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से भी 19वां ओवर कराया गया तो उनकी भी पिटाई हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम आया कि क्यों न 19वें ओवर को पहले ही करा लिया जाए।
श्रीलंका खिलाफ 19वें ओवर में क्या हुआ
श्रीलंका को 3 ओवर में 32 रन की दरकार थी तब डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और एक विकेट झटका। अब 2 ओवर में 29 रन चाहिए थे। हर्षल पटेल को हार्दिक पांड्या ने गेंद थमाई। उन्होंने एक नो बॉल और एक वाइड समेत 16 रन दे दिए। इसमें एक छक्का भी लगा। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए।
अक्षर पटेल को गेंद थमाकर हार्दिक पांड्या ने रोक दी सांसें
आखिरी ओवर में श्रीलंका (Sri Lanka) को 13 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक ओवर बचा था, लेकिन उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) को गेंद थमा दी। उनका यह दांव उल्टा पड़ सकता था, लेकिन बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने सिर्फ 10 रन दिए। इस ओवर में 2 रन आउट हुए। इसके साथ श्रीलंका की टीम 160 पर सिमट गई।