भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। इस मुकाबले में पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने भी 3 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 19 रन दिए। जाधव ने इस दौरान कुछ अटपटे ढंग से गेंद फेंकी। इसका फोटो उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया, जिसपर साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने चुटकी ली।

जाधव ने फोटो शेयर करते हुए ये बताया कि उन्हें मिडिल ओवर में गेंदबाजी करना बेहद पसंद है। साथ ही जाधव ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव के स्पेल की तारीफ करते हुए विराट कोहली के शतक की प्रशंसा की लेकिन चहल ने उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर कुछ इस तरह फनी अंदाज में कमेंट किया…

बता दें कि कलाई के स्पिनरों की जादूगरी के बीच फाफ डुप्लेसिस की लाजवाब पारी आखिर में विराट कोहली के दिलकश शतक के आगे फीकी पड़ गई, जिसके दम पर भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 27 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की। कुलदीप यादव (34/3) और युजुवेंद्र चहल (45/2) ने मिलकर 20 ओवरों में 79 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन डुप्लेसिस ने इन दोनों का डटकर सामना करके 112 गेंदों पर 120 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके तथा दो छक्के लगाये तथा निचले क्रम में क्रिस मौरिस (37) के साथ छठे विकेट के लिए 74 और एडेन फेलुकवायो (नाबाद 27) के साथ सातवें विकेट के लिये 56 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की जिससे दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट पर 269 रन बनाने में सफल रहा।

लक्ष्य का पीछा करने में माहिर कोहली ने फिर से रंग जमाया और 119 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने अंजिक्य रहाणे (86 गेंदों पर 79) के साथ तीसरे विकेट के लिये 189 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 45.3 ओवर में चार विकेट पर 270 रन बनाकर छह मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।