भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब 6 दिसंबर को सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। विशाखापत्तनम में होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। उसमें से सबसे ज्यादा सवालिया निशान हैं यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर।

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि टीम इंडिया इस मैच में 358 रन बनाकर भी हार गई। बल्लेबाजी में भारत के लिए दोनों मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने निराश किया है। वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा लगातार रन लुटा रहे हैं। रायपुर में तो उन्होंने करीब 10 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

साउथ अफ्रीका की विदेश में सबसे बड़ी जीत; तीसरी बार हासिल किया 350 प्लस का लक्ष्य, भारत-इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी

यशस्वी ने रांची में 18 और रायपुर में 22 रन बनाए थे। दोनों बार शुरुआत मिलने के बाद उन्होंने विकेट फेंका है। प्रसिद्ध की बात करें तो रांची में 7.1 ओवर में उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट लिया था। तो रायपुर में उन्होंने 8.2 ओवर में 85 रन लुटाए। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की है। इसलिए अब तीसरे वनडे में यशस्वी और प्रसिद्ध को बाहर होना पड़ सकता है।

तिलक वर्मा या पंत कौन मारेगा एंट्री?

यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर होते हैं तो तय है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। फिर नंबर 4 पर कौन खेलेगा यह सवाल होगा? इसके लिए टीम के पास दो दावेदार हैं तिलक वर्मा या ऋषभ पंत? किसी एक खिलाड़ी की विशाखापत्तनम वनडे में टीम में एंट्री हो सकती है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हुए तो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टीम में खिलाया जा सकता है।

294 मैच, 380 विकेट; टीम इंडिया में लंबे समय से नहीं मिला मौका, स्टार गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा/ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।