भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज में विराट कोहली के दो शतक और ऋतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी के बाद तीसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से सैकड़ा निकला। यशस्वी का वनडे करियर में यह पहला शतक था। उन्होंने अपने चौथे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इतना ही नहीं वह रोहित शर्मा और विराट कोहली की खास लिस्ट में शामिल हुए।

अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, जो रोहित, युवराज और सूर्या भी नहीं कर पाए; साल 2025 में पूरे किए 100 छक्के

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक

यशस्वी जायसवाल इस शतक के साथ अब टी20 इंटरनेशनल, टेस्ट क्रिकेट और वनडे इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में कम से कम एक या उससे ज्यादा शतक लगा चुके हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने। उनसे पहले सुरेश रैना, केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऐसा किया था। अपनी पहली वनडे सेंचुरी के साथ यशस्वी इस खास भारतीय क्लब का हिस्सा बने।

यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट क्रिकेट से किया था। उसके करीब ढाई साल के इंतजार के बाद वनडे क्रिकेट में उन्होंने शतक लगाया। वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी। इस सीरीज से पहले वह सिर्फ एक वनडे मैच ही खेले थे। यह उनकी चौथी पारी थी जिसमें उनके बल्ले से शतक निकला। इससे पहले दोनों मैचों में वह फ्लाप रहे थे और 18 व 22 रन का ही योगदान दे पाए थे।

रोहित शर्मा ने पूरे किए 20 हजार रन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद किस स्थान पर हिटमैन; ये है पूरी लिस्ट

कैसे हैं यशस्वी जायसवाल के इंटरनेशनल आंकड़े?

यशस्वी जायसवाल के इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 28 टेस्ट की 53 पारियों में 2511 रन दर्ज हैं जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। 214 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है।

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23 मैचों में 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। अब चौथी वनडे इंटरनेशनल पारी में जायसवाल ने शतक जड़ा। उन्होंने 23 वर्ष की उम्र में ही तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की।