साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है और वहां पर पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने अभ्यास करना शुरू कर दिया। बिना समय गंवाए भारतीय टीम ने रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले शुक्रवार को ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया 10 दिसंबर को प्रोटियाज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है और उसके बाद दो और टी20 मैच खेलेगी। विराट कोहली, जसप्रित बुमराह और रोहित शर्मा को सफेद गेंद प्रारूप के लिए आराम दिया गया है और वे पहले टेस्ट के कुछ पहले टीम में शामिल होंगे।
गिल के साथ यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी और यह मैच जोहानसबर्ग में ही खेला जाएगा जहां टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को होगा। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में 47 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और अलग-अलग प्रारूप के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को चुना गया है। इस दौरे पर सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे और इसमें मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर ही शामिल हैं।
इस दौरे पर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले ऐसे संकेत मिले की भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी शुभमन गिल के साथ यशस्वी जयसवाल कर सकते हैं। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के फॉलो द ब्लूज के मुताबिक शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान सबसे पहले नेट्स पर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ही प्रैक्टिस करने के लिए आए थे और दोनों ने साथ में बल्लेबाजी की थी।
इन दोनों के बाद ही श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ अभ्यास करने आए और इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों की बारी आई जिसमें सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा शामिल थे। इस अभ्यास सत्र में जिस तरह से गिल ने यशस्वी के साथ अभ्यास किया उससे इस बात की संभावना सामने आई है कि यही दोनों पारी की शुरुआत टी20 में कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होने वाला है।