भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना अभियान शुरू करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद और विश्व कप से पहले टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ंत होगी। तिरुवनंतपुरम में आखिरी टी20 के बाद भारतीय टीम को 3 फरवरी को मुंबई में एकजुट होना है।
WPL 2026 Playoffs: दिल्ली-गुजरात के बीच टॉप 3 की जंग, MI के ऊपर खतरा; क्या है प्लेऑफ का समीकरण
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 7 फरवरी को भारतीय टीम अपना पहला विश्व कप मैच खेलने से पहले 4 फरवरी को नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका का सामना वार्म अप मैच में कर सकती है। डीवाई पाटिल में होने वाले इस मैच और विश्व कप के वार्म अप मुकाबलों का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। बांग्लादेश विवाद के कारण अभी तक वार्म अप मैच का शेड्यूल नहीं जारी हुआ है।
आईसीसी द्वारा अभी तक वार्म अप मैचों का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को वार्म अप मैचों का शेड्यूल जारी हो सकता है। हालांकि, इसमें बताया गया है कि बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के सूत्रों ने इसको स्वीकार किया है लेकिन फिलहाल इसे कंफर्म करने से मना किया है।
अब स्कॉटलैंड के टूर्नामेंट में जुड़ने के बाद सोमवार (26 जनवरी 2026) को वार्म अप मैचों के शेड्यूल आ सकते हैं। फिलहाल यह साफ किया गया है इस रिपोर्ट में कि भारत-साउथ अफ्रीका मैच कंफर्म है। भारत 7 फरवरी से अपना विश्व कप अभियान शुरू करेगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप का पहला मैच 9 फरवरी को खेलेगी।
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप ए में पाकिस्तान, नीदरलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स (यूएसए) और नामीबिया के साथ मौजूद है। वहीं पिछले विश्व कप की उपविजेता साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप डी में कनाडा, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और यूएई के साथ मौजूद है। अफ्रीका की टीम पहला मुकाबला अपना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।
