Virat Kohli test record against South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस बार की भारतीय टीम अपने पिछले खराब रिकॉर्ड को सुधारने के लिए तत्पर दिख रही है।

भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरेंगे, और टीम के लिए सबसे बड़े की प्लेयर विराट कोहली ही होंगे जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में गजब का रिकॉर्ड रहा है। यही नहीं साउथ अफ्रीका की धरती पर भी कोहली का टेस्ट में प्रोटियाज के खिलाफ बल्ला खूब चला है और टेस्ट प्रारूप में कोहली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी भी इसी टीम के खिलाफ खेली है।

साउथ अफ्रीका में टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली का बल्ला टेस्ट प्रारूप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूब चलता है और प्रोटियाज के खिलाफ उनकी धरती पर भी उन्होंने क्रिकेट के लंबे प्रारूप में इस टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 7 मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में उन्होंने 51.35 की औसत के साथ 719 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 153 रन रहा है।

प्रोटियाज के खिलाफ कोहली का टेस्ट में ओवरऑल प्रदर्शन

प्रोटियाज के खिलाफ विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 14 मैच खेले हैं और इनकी 24 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली का टेस्ट में बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है जो उन्होंने इसी टीम के खिलाफ खेली थी। वहीं उन्होंने इस टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 56.18 की शानदार औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में कोहली ने 159 चौके और 4 छक्के लगाए हैं साथ ही साथ वह 14 मैचों में 2 बार नाबाद भी रहे हैं।

तीन दिन के लिए घर लौटे थे कोहली

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली पारिवारिक कारणों से मुंबई वापस लौट आए थे, लेकिन वह शुक्रवार को फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। विराट कोहली पूरे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और पहले टेस्ट मैच में भी खेलेंगे। वहीं भारतीय ओपनर बल्लेबाज ऋुतराज गायकवाड़ अपनी ऊंगली की चोट की वजह से दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।