IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। इस वनडे सीरीज को भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम किया। भारत को इस सीरीज के दूसरे मैच में जबरदस्त हार मिली थी, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए आखिरी मुकाबले को 9 विकेट से बड़े अंतर से जीतते हुए सीरीज भी अपने नाम कर लिया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज कमाल की रही और हर मुकाबले में जमकर दोनों टीमों के तरफ से रन बने। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा चला और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर कौन रहे। वैसे टॉप बल्लेबाजों में से 4 भारतीय बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं।

वनडे में सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले बैटर; इस नंबर पर पहुंचे रोहित, कोहली नंबर 1 तो सचिन-लारा इस स्थान पर

300 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बैटर

इस वनडे सीरीज में विराट कोहली क्या कमाल की लय में नजर आए और उन्होंने 3 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 151.00 की औसत से 302 रन बनाए। इस सीरीज के दौरान कोहली ने 24 चौके और 12 छक्के भी लगाए और सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बैटर रहे। उनका बेस्ट स्कोर 135 रन रहा जबकि इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके रहे जिन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 164 रन बनाए।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैसा होगा भारत का स्क्वाड, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया; रिंकू के टीम से बाहर होने की वजह भी बताई

रोहित से आगे निकल गए यशस्वी जायसवाल

इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने एक शतक की मदद से 3 मैचों में 156 रन बनाए और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 116 रन की रही। यशस्वी अपनी इस शतकीय पारी के दम पर रोहित से आगे निकल गए जिन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 146 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा। वहीं 3 मैचों में केएल राहुल 126 रन बनाकर पांचवें स्थान पर रहे।

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

विराट कोहली- 302 रन
मैथ्यू ब्रीट्जके- 164 रन
यशस्वी जायसवाल- 156 रन
रोहित शर्मा- 146 रन
केएल राहुल- 126 रन