Ind vs SA test series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बेशक हार मिली, लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी 76 रन की पारी के दम पर वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में कोहली ने वीवीएस लक्ष्मण का भी रिकॉर्ड तोड़ा था और वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए थे। वहीं कोहली अपनी 76 रन की पारी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए और अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गए।

सहवाग से आगे निकल गए कोहली, लेकिन सचिन से एक पायदान रहे पीछे

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए 76 रन की पारी खेली और इस पारी के बाद वह प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले वीरेंद्र सहवाग थे। कोहल की इस पारी के बाद सहवाग अब तीसरे नंबर पर आ गए। सहवाग ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 टेस्ट पारियों में 1306 रन बनाए थे और कोहली ने भी 26 पारियों में 1350 रन बनाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया।

भारत की तरफ से टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ खेले 45 टेस्ट पारियों में 1741 रन बनाए थे। कोहली अब उनसे सिर्फ एक पायदान पीछे रह गए हैं तो वहीं राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में 1252 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 40 पारियों में इतने रन बनाए थे। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 56.25 की औसत के साथ 1350 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 154 रन रहा है जिसमें 3 शतक भी शामिल है।

भारतीयों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर – 1741 रन (45 पारियां)
विराट कोहली – 1350 रन (26)
वीरेंद्र सहवाग – 1306 रन (26)
राहुल द्रविड़ – 1252 रन (40)