India vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 5 मैचों की वनडे सीरीज में जब भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा मैदान पर उतरेंगे तो उनके निशान पर रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड होगा। दिलचस्प बात ये होगी कि आखिरी दोनों में से कौन हिटमैन के रिकॉर्ड को पहले तोड़ने में सफलता हासिल करते हैं।
तिलक-सूर्यकुमार के निशाने पर रोहित का महारिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस टीम के खिलाफ खेले 18 मैचों की 17 पारियों में 429 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस टीम के खिलाफ 106 रन रहा है।
IND vs SA: अभिषेक-गिल ओपनर, अर्शदीप सिंह आउट; पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
अब बात सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की करते हैं तो सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले 11 मैचों की 10 पारियों में 372 रन बनाए हैं तो वहीं तिलक वर्मा ने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 6 मैचों की 6 पारियों में 309 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। सूर्यकुमार का साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेस्ट स्कोर 100 रन है जबकि तिलक वर्मा का बेस्ट स्कोर नाबाद 120 रन है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव जैसे ही 58 रन बना लेंगे वो रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे तो वहीं तिलक वर्मा को रोहित शर्मा से आगे निकलने के लिए 121 रन की जरूरत है। अब इन 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ये देखना दिलचस्प होगा कि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव में से कौन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को पहले तोड़ता है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बैटर बनता है। हालांकि इस मामले में सूर्या को थोड़ा एज जरूर है क्योंकि उन्हें रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तिलक के मुकाबले कम रन बनाने हैं।
