Ind vs SA test sreies: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ओपनर मुकाबले में ही पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों देशों के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच सेंचुरियन में सिर्फ तीन दिनों में ही खत्म हो गया और इस सीरीज का आखिरी मैच अब 3 जनवरी से केपटाउन खेला जाएगा।

टीम इंडिया की निगाहें अब वापसी पर होगी और इसके लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव संभव है। पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर आर अश्विन ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो पाए थे ऐसे में इसकी संभावना है कि उन्हें अगले मैच में शायद मौका ना मिले और इनकी जगह टीम में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

अश्विन की जगह जडेजा की हो सकती है एंट्री

पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि उनके कमर में कुछ परेशानी हो गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले वह ठीक हो चुके हैं और इस बात की संभावना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर आर अश्विन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में एक विकेट लिए थे। जडेजा को टीम में लाने का फायदा यह होगा कि ओवरसीज कंडीशन में वह अश्विन से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं साथ ही साथ गेंदबाजी में वह अश्विन जितने ही प्रभावी हैं।

मुकेश कुमार को मिल सकता है मौका

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में अगर दूसरे बदलाव की बात करें तो वह प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले कृष्णा ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए पहले चार दिवसीय मुकाबले में 5 विकेट लिए थे, लेकिन जब असल टेस्ट की बारी आई तो वह ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। उन्होंने 20 ओवर में 93 रन देकर एक विकेट लिए और इस दौरान कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनकी गेंदबाजी पर सवाल भी उठाए। ऐसी स्थिति में हो सकता है कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार को मौका दिया जाए।

अपनी जगह बचा सकते हैं शार्दुल ठाकुर

वैसे पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुर ठाकुर ने भी ज्यादा प्रभावित नहीं किया था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने की काबिलियत की वजह से वह अपना स्थान प्लेइंग इलेवन में बचाए रखने में कामयाब हो सकते हैं। भारत ने पहला टेस्ट मैच गंवा दिया है और अब उसकी कोशिश रहेगी कि वह दूसरा मैच जीतकर कम से कम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करे। भारत के पास इस बार साउथ अफ्रीका में 31 साल के बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन पहले मैच में मिली हार के बाद यह मौका अब हाथ से निकल चुका है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवास, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।